स्नातक प्रशिक्षण कार्यक्रम

बड़ी संख्या में सुप्रशिक्षित भौतिक वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों की आवश्यकता आईएनओ सुविधा का प्रयोग करते हुए उच्च ऊर्जा भौतिकी में प्रयोगात्मक क्रियाकलापों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए होगी। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रयोगात्मक उच्च ऊर्जा भौतिकी पर केंद्रित प्रशिक्षण कार्यक्रम को अगस्त, 2008 में प्रारंभ‍ किया गया था। इस कार्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया एवं लिखित परीक्षा को टीआईएफआर के स्नातक स्कूल की प्रवेश प्रक्रिया के साथ जोड़ा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमें लिखें। चुने हुए अभ्यर्थियों को होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान के पीएच.डी. छात्रों के रुप में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त इन अभ्यर्थियों को टीआईएफआर, मुंबई में 1 वर्ष का पाठ्यक्रम कार्य दोनों सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक उच्च ऊर्जा भौतिकी व आवश्यक मूल पाठ्यक्रमों में करना होगा। इन कार्यक्रमों को कुशल प्रयोगात्मक भौतिक वैज्ञानिक बनने के लिए व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने के लिए विशेष रुप से तैयार किया गया है। पाठ्यक्रम के पश्चात सफल अभ्यर्थियों को विभिन्न सहयोगी संस्थाओं में पीएच.डी. मार्गदर्शकों के साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा।

पात्रता :
अभ्यर्थियों को भौतिकी में एम.एससी. या इलैक्ट्रॉनिक्स, ई एण्ड सीई, यंत्रीकरण एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषयों में से किसी एक में बी.ई./बी.टेक डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों में भौतिकी के प्रति तीव्र समर्पण भावना व कुशलता आवश्यक है। अभ्यर्थियों को संबंधित पात्रता परीक्षाओं में अल्पतम 55 प्रतिशत भी होने आवश्यक हैं।


सभी चुने हुए अभ्यर्थियों को आवास सुविधा दी जाएगी व साथ ही 18,000/- रु. की मासिक छात्रवृत्ति एवं 20,000/- रु. का वार्षिक आकस्मिक राशि भी प्रदान की जाएगी।

यदि आपने अभी तक अपनी स्नातकोत्तर की शिक्षा पूर्ण नहीं की है तो किसी भी मुक्त अल्प अवधि की परियोजनाओं के लिए नि:संकोच हो कर हमसे संपर्क करें। हमें आपको स्वयं से जोड़ने के लिए परामर्श देने में प्रसन्नता होगी।

हमसे संपर्क करें:
प्रो. नाबा मोंडल, (nkm@tifr.res.in)
प्रवक्ता, भारत स्थित न्यूट्रीनो आब्जर्वेटरी,
उच्च ऊर्जा भौतिकी विभाग,
टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान,
होमी भाभा रोड, मुंबई - 400005, भारत